17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित हो: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तराखंड में केदारनाथ तथा कई अन्य इलाकों में बादल फटने के कारण मची तबाही को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग करते हुए आज कहा कि नेताओं और मंत्रियों के दौरे और सहानुभूति से ज्यादा पीड़ित लोगों को ठोस मदद […]

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तराखंड में केदारनाथ तथा कई अन्य इलाकों में बादल फटने के कारण मची तबाही को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग करते हुए आज कहा कि नेताओं और मंत्रियों के दौरे और सहानुभूति से ज्यादा पीड़ित लोगों को ठोस मदद पहुंचाए जाने की जरुरत है.

मायावती ने आज कहा कि उत्तराखंड में बादल फटने से खासकर तीर्थधामों बद्री तथा केदारनाथ में ना सिर्फ व्यापक जनहानि हुई है बल्कि हजारों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. इससे पूरे देश में चिन्ता व्याप्त है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसे फौरन ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करते हुए तत्काल हर सम्भव मदद उपलब्ध करानी चाहिये.

उन्होंने कहा ‘‘उत्तराखंड में लाखों लोगों को हर स्तर पर तत्काल मदद की जरुरत है. वास्तव में नेताओं और मंत्रियों के दौरे और सहानुभूति से कहीं ज्यादा पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को तत्काल ठोस जमीनी मदद की जरुरत है ताकि उनकी जान बच सके.’’ मायावती ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश को भी विपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड का साथ देना चाहिये.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपील पर उत्तराखंड में सुरक्षित बसपा कार्यकर्ताओं ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद शुरु की है. गौरतलब है कि भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित उत्तराखंड में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. बाढ़ और बादल फटने के कारण केदारनाथ में भारी नुकसान हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस आपदा में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लापता है. बचाव कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें