10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य बिल को विपक्ष ने पारित नहीं होने दिया : सोनिया

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें तो केवल कुर्सी नजर आती है. गांधी ने आज यहां सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन की छह सौ साठ मेगावाट […]

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें तो केवल कुर्सी नजर आती है.

गांधी ने आज यहां सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन की छह सौ साठ मेगावाट की सातवीं और आठवीं दो इकाइयों की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को अपने संबोधन में कहा हम खाद्य सुरक्षा कानून लाना चाहते हैं लेकिन कुछ दल राजनीति कर रहे हैं. उनका काम केवल राजनीति करना है. गरीबों से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्हें तो जनहित के कार्यो का विरोध करना है. इससे गरीब की परेशानी और बढ़ जाती है.

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीब और कमजोर वर्ग के साथ है तथा महिलाओं एवं किसानों की खुशहाली का हमेशा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा संप्रग सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाकर मनरेगा, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं, किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं शुरु की है.
उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की बुजुर्ग पेंशन योजना, नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इन योजनाओं के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं.

सोनिया ने कहा कि गरीब लोग बीमार होने पर उपचार नहीं करा पाते थे और काफी तकलीफ उठानी पड़ती थी लेकिन अब राज्य सरकार के मुफ्त दवा और नि:शुल्क उपचार योजना शुरु करने से उन्हें राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें