नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल त्रिपुरा की दो दिनों की यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान उनके द्वारा पालतना गैस बिजली संयंत्र का उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम है.
इस संयंत्र का निर्माण ओएनजीसी ने किया है. राष्ट्रपति भवन के एक बयान में बताया गया है कि मुखर्जी कल त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे. टाउन हॉल में कल अगरतला नगर परिषद उनका नागरिक अभिनन्दन करेगा. बयान के मुताबिक 21 जून को वह जीरानिया में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे. मुखर्जी पालतना गैस बिजली संयंत्र का भी उदघाटन करेंगे.