।। शिक्षाविद राष्ट्रपति से मिले ।।
नयी दिल्ली: जाने माने शिक्षाविदों सहित आठ सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का कार्यान्वय रोकने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में इतिहासकार रोमिला थापर, सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और समाजशास्त्री कृष्ण कुमार भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
यहां एक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम की विभिन्न खामियों के बारे में बताया और इसके कार्यान्वयन से पहले इस पर राष्ट्रीय चर्चा कराए जाने की आवश्यकता जताई.