बेंगलूर : सीबीआई की विशेष अदालत ने लौह अयस्क घोटाले के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और खनन व्यवसायी जी जनार्दन रेड्डी और उनके करीबी सहयोगी महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत आज 10 मई तक बढ़ा दी.
रेड्डी तथा खान के चार और सहयोगियों की न्यायिक हिरासत भी 10 मई तक बढ़ा दी गयी. इनकी न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी. मामले में शामिल अन्य आरोपियों में पूर्व सरकारी अधिकारी एस मुथैया, एसपी राजू और दो अन्य लोग – स्वास्तिक नागराज एवं कारापुडी महेश हैं.