अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान नीलोफर के मद्देनजर आज गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 30,000 लोगों को कच्छ जिले के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जायेगा.
तूफान के गुजरात की ओर रुख करने के बाद प्रशासन ऐहतियाती कदम उठा रहा है. कच्छ के जिलाधीश ने प्रशासन से कहा है कि आठ तहसीलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने काम शुरु किया जाए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नीलोफर एक नवंबर को कच्छ के नालिया गांव के निकट दस्तक देगा. पहले 31 अक्तूबर का पूर्वानुमान लगाया गया था. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जिस समय नीलोफर गुजरात के तट से टक्करायेगा उस समय उसकी गति कम हो गायेगी.