नयी दिल्ली: सरकार ने एस के राय को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चेयरमैन आज नियुक्त किया.सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति :एसीसी: पहले ही उनके नाम को मंजूरी दे चुकी है. इस बारे में अधिसूचना जारी की गयी है.
राय फिलहाल एलआईसी में बतौर प्रबंध निदेशक काम कर रहे हैं. वह डी के मेहरोत्रा का स्थान लेंगे जिनका एलआईसी प्रमुख के रुप में कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो गया.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राय पांच साल के लिये एलआईसी के प्रमुख होंगे. वह एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे.
राय 1981 में एलआईसी से जुड़े थे. 31 मई 2013 को वह थामस मैथ्यू तथा सुशोभन सरकार के साथ प्रबंध निदेशक बने.
इससे पहले, वह अंतरराष्ट्रीय परिचालन विभाग के प्रमुख थे. वह बीमा कंपनी के उत्तर-केंद्रीय क्षेत्र तथा पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक भी रह चुके हैं.