हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है और पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर आज गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया.
Advertisement
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से मरने वालों की संख्या 17 हुई
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है और पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर आज गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. उप्पदा कोठापल्ली थाने के उपनिरीक्षक एन. कोंडैया ने फोन पर बताया कि के. अप्पाराव एवं सत्य वाराप्रसाद के खिलाफ भादंसं […]
उप्पदा कोठापल्ली थाने के उपनिरीक्षक एन. कोंडैया ने फोन पर बताया कि के. अप्पाराव एवं सत्य वाराप्रसाद के खिलाफ भादंसं की संगत धाराओं में गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उन पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
यह पूछने पर कि क्या कल की घटना के सिलसिले में कोई गिरफ्तारी हुई है तो उन्होंने कहा, ‘‘अप्पाराव भी जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है जबकि वाराप्रसाद फरार है.’’ यहां से करीब 500 किलोमीटर दूर काकीनाडा शहर के जिला मुख्यालय के नजदीक उप्पादा कोठापल्ली मंडल के वकाटीप्पा गांव में पटाखा फैक्टरी स्थित है. विस्फोट के बाद इकाई के दो शेड पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी प्रसाद ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जलने से 14 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य का काकीनाडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक व्यक्ति घटनास्थल से लापता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पता लगा रहे हैं कि क्या लापता व्यक्ति घटनास्थल पर मौजूद था अथवा नहीं.’’ इससे पहले आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन. चिनरजप्पा ने कहा कि घटनास्थल पर विस्फोट के समय 30 लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement