बिजनौर : फजलपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रह रही महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसने उसे जला दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला को जली हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात की है. 30 वर्षीय महिला घर पर अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी. तभी उसका पड़ोसी राजीव नशे की हालत में उसके घर में घुसा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजीव ने महिला से कथित बलात्कार का प्रयास किया. उसके विरोध करने पर राजीव ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी और भाग गया.