नयी दिल्ली : इस बार मॉनसून किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून उत्तर भारत में एक सप्ताह पहले यानी 15-16 जून तक पहुंच जायेगा.
विभाग के अनुसार इस बार जुलाई-अगस्त महीने तक मॉनसून की अच्छी बारिश होगी. भारतीय मौसम विभाग के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौर का कहना है कि 15 जून तक मॉनसून देश के दो तिहाई हिस्सों तक पहुंच जायेगा और काफी अच्छी बारिश होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले साल के सूखे को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार फसल अच्छी होगी क्योंकि मॉनसून की बारिश भरपूर होगी. महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होगी, जो किसानों के लिए खुशखबरी है.