21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत ने कहा,पति ने उसकी जिंदगी बना दी नरक

क्रूर व्यवहार के आधार पर दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला को तलाक की इजाजत दे दी. अदालत का कहना था कि उसके पति का व्यवहार बिल्कुल गलत था और उसने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया है. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुजाता कोहली ने गवाह और पेश दस्तावेजों पर भरोसा करते हुए कहा यह […]

क्रूर व्यवहार के आधार पर दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला को तलाक की इजाजत दे दी. अदालत का कहना था कि उसके पति का व्यवहार बिल्कुल गलत था और उसने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया है. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुजाता कोहली ने गवाह और पेश दस्तावेजों पर भरोसा करते हुए कहा यह पूरी तरह से साफ है कि पति ने अपनी पत्नी के साथ जो सलूक किया वह सोच से परे है.

अदालत ने अपने आदेश में 26 सितंबर 2010 की एक घटना का संज्ञान लिया जिसमें पति ने अपनी पत्नी को नशीली दवा मिली मिठाई खिलायी थी जिससे वह बेहोश हो गयी थी. उसे होश आया तो उसने देखा कि उसका पति उसकी बांह जलती सिगरेट से दाग रहा है. नशीली दवा के प्रभाव के कारण वह प्रतिरोध नहीं कर सकी और उसके पति ने शरीर के अन्य हिस्सों को भी दागना जारी रखा. अदालत को जख्मों की तस्वीर भी दिखायी गयी.

घटना का संज्ञान लेते हुए अदालत ने कहा कि व्यक्ति दरिंदे जैसा व्यवहार करता था और सारी चिकित्सकीय रिपोर्ट के साथ ही आपराधिक शिकायतें दिखाती है कि किसी भी आदमी से दूसरे आदमी के साथ इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं की जा सकती और वह तो अपने पति के साथ लंबे समय से रह रही थी. अदालत ने महिला को एकतरफा तलाक दे दिया क्योंकि मामले में उसका पति कभी भी मौजूद नहीं हुआ. अदालत ने कहा कि पति ने महिला का जीवन नारकीय बना दिया और परिस्थिति के मद्देननजर कोई कारण नहीं है कि क्यों इस विवाह को तोड़ नहीं दिया जाए. पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली महिला ने अपने पति की हरकतों का आधार बनाते हुए अदालत का रुख किया था. दोनों की शादी फरवरी 2008 में हुयी थी. महिला का कहना था कि उसका पति दहेज के लिए लगातार उसे तंग करता था. वह शराब का आदी था और हमेशा उसके साथ मारपीट भी करता रहता था.

महिला ने कहा है कि जून 2009 के बाद उसे घर से निकाल दिया गया जिसके बाद उसने तलाक को लेकर याचिका दाखिल की, लेकिन पति के मनाने के बाद उसने याचिका वापस ले ली थी. इसके बाद वह उसे अपने घर ले जाने के बजाए नवादा मेट्रो स्टेशन के करीब भाड़े के एक मकान में उसे ले गया. इस घर की दशा काफी खराब थी. उसे खाना भी नहीं दिया जाता और वहां उसके साथ मारपीट भी की जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें