10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्‍टमार्टम के दौरान महिला डॉक्टर से वरिष्ठ डॉक्टर ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

सिवनी: एक महिला डाक्टर नेवरिष्ठ पुरुष डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने अपने बयान में बताया कि बहुत मुश्किल से वह खुद को बचा कर भागी है. मध्यप्रदेश के सिवनी शासकीय जिला चिकित्सालय में एक महिला चिकित्सक के साथ एक शव का पोस्‍टमार्टम करने के दौरान कथित रुप से छेडछाड करने के […]

सिवनी: एक महिला डाक्टर नेवरिष्ठ पुरुष डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने अपने बयान में बताया कि बहुत मुश्किल से वह खुद को बचा कर भागी है. मध्यप्रदेश के सिवनी शासकीय जिला चिकित्सालय में एक महिला चिकित्सक के साथ एक शव का पोस्‍टमार्टम करने के दौरान कथित रुप से छेडछाड करने के आरोप में एक सहकर्मी वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया है.

प्रकरण की जांच कर रही महिला प्रकोष्ठ की पुलिस उपनिरीक्षक भूमेश्वरी चौहान ने आज यहां बताया, ‘‘महिला चिकित्सक की शिकायत पर आरोपी चिकित्सक मुकुंद वासनिक के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस में भादंवि की धारा 354 एवं 354 (ए) के तहत कल मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच चल रही है’’. उन्होंने कहा कि सोमवार को एक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए डॉ. मुकुंद वासनिक और पीडित महिला डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी. महिला डॉक्टर का आरोप है कि पोस्टमॉर्टम के बंद कक्ष में दोपहर के समय वरिष्ठ चिकित्सक ने उनसे छेडछाड की और विरोध के बावजूद भी वे नहीं माने.
भूमेश्वरी ने बताया कि पीडित महिला डॉक्टर के अनुसार किसी तरह से उसने स्वयं को आरोपी के चंगुल से बचाया.उन्होंने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत पीडित महिला द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है.
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. सत्यनारायण सोनी ने कहा कि पुलिस के अनुरोध पर हत्या मामले में महिला के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर मुकुंद वासनिक के साथ एक महिला डॉक्टर को भेजा गया था. करीब आधे घंटे बाद महिला डॉक्टर ने मुङो फोन करके सूचना दी कि डॉ. वासनिक द्वारा उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए अभद्र व्यवहार किया जा रहा है.
सोनी ने कहा कि इस पर तत्काल आरोपी डॉक्टर से चर्चा की गई तथा उन्होंने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया. उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर की लिखित शिकायत को अस्पताल की महिला उत्पीडन समिति को सौंप कर इसकी प्रति कोतवाली पुलिस को दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें