नयी दिल्ली : सीबीआई कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की ताजा एफआईआर में कोयला घोटाले में जिंदल को भी आरोपी बनाया गया है. जिंदल इस समय विदेश में हैं और उनके जून के अंत तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जिंदल को जल्दी लौटने के लिए कहा गया था, जिससे एजेंसी उनके आवास पर अपनी छानबीन पूरी कर सके. अब जांच एजेंसी को बताया गया है कि जिंदल इस महीने के अंतिम सप्ताह में ही लौटेंगे और उसके बाद ही वह पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे.
सीबीआई जिंदल के 6 पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर अपनी छापेमारी की कार्रवाई पूरी नहीं कर पाई है. उनके आवास की दराजों और अलमारियों पर ताला लगा है और उसे सिर्फ जिंदल की मौजूदगी में ही खोला जा सकता है.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि ऐसे में एजेंसी के पास इन दराज और अलमारियों को सील कर जिंदल का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. सीबीआई की ताजा एफआईआर में जिंदल और पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारि नारायण राव पर धोखाधड़ी और रिश्वत का मामला दर्ज किया गया है.