17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी में विकास की मिसाल कायम करेंगे:राहुल

अमेठी : अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शुकुल बाजार इलाके में एक उपडाकघर की आधारशिला रखी और अमेठी में विकास की मिसाल कायम करने का वादा किया. राहुल ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपडाकघर का शिलान्यास करने के बाद कहा, […]

अमेठी : अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शुकुल बाजार इलाके में एक उपडाकघर की आधारशिला रखी और अमेठी में विकास की मिसाल कायम करने का वादा किया.

राहुल ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपडाकघर का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘‘मैंने अमेठी, रायबरेली और उत्तर प्रदेश का चेहरा बदलने का इरादा किया है. और ऐसा होकर रहेगा. अमेठी का चेहरा ऐसा बदलेगा कि आने वाले वक्त में देश के लोग अमेठी की तरफ देखकर कहेंगे कि देखो ऐसे किया जाता है विकास.’’

उन्होंने कहा कि अमेठी में एक कागज मिल की स्थापना की जाएगी, जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही इससे किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि मिल में कागज बनाने के लिये उनके उगाये बांस तथा यूकेलिप्टस के पेड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा. एक स्थानीय विधायक द्वारा याद दिलाये जाने पर राहुल ने यह भी कहा कि अमेठी में एक बिजली संयंत्र तथा होटल प्रबन्धन संस्थान बनाया जाएगा.

इंटरनेट के इस जमाने में बदलती जरुरतों का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेठी में जल्द ही एक जिलास्तरीय डाकखाना स्थापित किया जाएगा. इसके लिये सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें