रनिया : हरियाणा विस चुनाव के प्रचार अभियान को आगे बढाते हुए आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सिरसा के रनिया में एक सभा को संबोधित किया.
इसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास नहीं हुआ इसके लिए हुड्डा सरकार जिम्मेदार है.राज्य में 10 साल से हुड्डा की सरकार है जो बिजली देने में असमर्थ है. हरियाणा में हुड्डा चौटाला बहुत हो गया. इस खेल का अब अंत करने का समय आ गया है.दोनों ने मिलकर हरियाणा को बरबाद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पहले भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होती थी लेकिन अब उनको जवाब दिया जाता है. जो कांगेस के लोगों को दिखाई नहीं दे रहा. पहले फायरिंग शुरू भी वही करते थे और खत्म भी वही करते थे. अब शुरू तो वे करते हैं लेकिन खत्म हम करते हैं.
इस बार राज्य में परिवर्तन करने का समय आ गया है. 15 अक्टूबर को आप भाजपा का बटन दबायें और राज्य में एक बहुमत वाली सरकार बनायें.गौरतलब है कि हरियाणा में 15 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और गिनती 19 अक्टूबर को होगी.