नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू में पुंछ के अरनिया सेक्टर में रात भर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. यह फायरिंग सुबह 5:30 बजे तक चली. फिलहाल इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग को घायल हो गए. भारत की ओर से इसका जवाब दिया गया.