भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गैर-कांग्रेस शासित राज्यों के प्रति केंद्र की कथित लापरवाही खिलाफ नई दिल्ली में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ममता बनर्जी और नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में सफल रैली करने पर पटनायक को बधाई दी.’’प्रवक्ता ने तीनों गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बातचीत का विषय बताने से इंकार कर दिया पर इतना कहा, ‘‘उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री के साहसिक कदम का स्वागत किया.’’
गौरतलब है कि तीनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब अगले चुनावों से पहले एक ‘संघीय मोर्चे’ के सामने आने की खबरें आयी हैं. पटनायक ने संघीय मोर्चा गठित करने के ममता बनर्जी के प्रस्ताव के प्रति कल अपना समर्थन जाहिर किया था.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि तीनों मुख्यमंत्री तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर प्रस्तावित संघीय मोर्चे को आकार दे सकते हैं.