नयी दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज केंद्र को आडे हाथों लिया और आरोप लगाया कि वह केंद्रीय सहायता देने में ‘राजनीतिक भेदभाव’ की नीति अपना रही है जबकि उन्होंने अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिये जोरदार तरीके से आवाज उठाई है.
पटनायक ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘संप्रग सरकार द्वारा अपनायी जा रही राजनीतिक भेदभाव की नीति एक खतरनाक प्रवृत्ति है जो स्वस्थ संघीय ढांचे के लिये फायदेमंद नहीं है. संप्रग सरकार अलग अलग राज्यों के लिये अलग अलग नीति अपना रही है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का ‘स्वहित’ केंद्रीय सहायता पाने का ‘एकमात्र मापदंड’ बन गया है जबकि ओडिसा जैसे राज्यों की ‘न्यायोचित मांगों’ को अनदेखा किया जा रहा है जो विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के लिये जरुरी सभी मापदंडों को पूरा करता है.
पटनायक ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार राजनीतिक महत्व को देखते हुये विभिन्न राज्यों को धन दे रही है. क्या एक राजनीतिक दल के संकीर्ण हितों के लिये देश के करोड़ों करदाताओं का धन दिया जाना चाहिये ?’’ उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग जारी रहेगी.