10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद है न्यायपालिका सही फैसला करेगी: चव्हाण

नयी दिल्ली: जेल में 27 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने आज उम्मीद जताई कि न्यायपालिका उन्हें न्याय से वंचित नहीं करेगी. चव्हाण को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था. चव्हाण ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि न्यायपालिका सही फैसला करेगी.’’ […]

नयी दिल्ली: जेल में 27 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने आज उम्मीद जताई कि न्यायपालिका उन्हें न्याय से वंचित नहीं करेगी. चव्हाण को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

चव्हाण ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि न्यायपालिका सही फैसला करेगी.’’ राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर चव्हाण और एस श्रीसंत को कल 17 अन्य आरोपियों के साथ तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. इन सभी को दिल्ली की अदालत ने जमानत दी थी. अदालत ने क्रिकेटरों और अन्य आरोपियों पर मकोका लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई भी की.

सत्ताइस वर्षीय आफ स्पिनर चव्हाण ने कहा कि वह जेल से बाहर आकर राहत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं न्यायपालिका का आभारी हूं. मुझे खुशी है और मैं अपने परिवार और सभी मित्रों का आभारी हूं जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे.’’ इन दोनों क्रिकेटरों के अलावा राजस्थान रायल्स के उनके साथी अजित चंदीला को पुलिस ने 16 मई को 11 सट्टेबाजों के साथ गिरफ्तार किया था.चव्हाण को इससे पूर्व इस महीने के पहले हफ्ते में भी नेहा सांबरी के साथ विवाह के लिए जमानत पर रिहा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें