रायपुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने अलग अलग घटनाओं में छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि राज्य के राजनांदगांव और बीजापुर जिले में पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर दूर बुकमरका के जंगल में पुलिस ने चार नक्सलियों महेन्द्र राय (35 वर्ष), सियाराम नुरेटी (25 वर्ष), मानिकसाय कुपमड़ी (30 वर्ष) और शंकर को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर और अन्य सामान बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, आगजनी समेत अन्य मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य के बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों गटपल्ली नरसैया (40 वर्ष) और कुंजाम लच्छू (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि आवापल्ली थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त दल गश्त के लिए मारुड़बाका गांव की ओर निकला था. गश्त के दौरान जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर दोनों ने आवापल्ली जनमिलिशिया के सदस्य होने की जानकारी दी.