मेरठ: 21 साल पुराने एक मामले में फरार चल रहे स्थानीय सपा नेता मुकेश सिद्घार्थ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 11 जनवरी 1992 को कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क जाम और प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में थाना कोतवाली में दरोगा नरेन्द्र सिंह ने सपा नेता मुकेश सिद्घार्थ और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने जांच के बाद 25 जनवरी 92 को अदालत में आरोप पत्र पेश किए थे. न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नही होने पर आरोपी के खिलाफ 30 अगस्त 2012 को वारंट जारी किया गया. इसके बावजूद मुकेश सिद्घार्थ अदालत में पेश नही हुआ.
प्रवक्ता के अनुसार, तब अदालत ने आरोपी के खिलाफ 20 नवम्बर को कुर्की वारंट जारी किया. सोमवार को अपनी गिरफ्तारी की भनक लगते ही मुकेश सिद्घार्थ स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मुकदमे की अगली सुनवाई 21 जून को होगी.
एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुकेश सिद्घार्थ बीमारी का बहाना बना कर अस्पताल में भर्ती हुआ था और इसकी भी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर भर्ती करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.