14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-धन का नाम, प्रतीक चिह्न सुझानेवाले पुरस्कृत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री जन-धन योजना का नाम और प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता के विजेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के अंतिम नतीजों के अनुसार, प्रिया शर्मा के प्रतीक चिह्न को चुना गया. इसके लिए प्रिया को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. सरकारी विज्ञप्ति […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री जन-धन योजना का नाम और प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता के विजेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के अंतिम नतीजों के अनुसार, प्रिया शर्मा के प्रतीक चिह्न को चुना गया. इसके लिए प्रिया को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसी तरह जन-धन का नाम सुझानेवाले संजय तिवारी, सोनिया चौहान व अजित गुरनाथन को 10,000-10,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. जन-धन योजना के लिए टैग लाइन मेरा खाता भाग्य विधाता है. टैग लाइन के बारे प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले किसी ने भी सुझाव नहीं दिया. जिन्होंने प्रविष्टियां भेजी, उनमें से 11 को बाद में प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतियोगिता में कुल 6,000 प्रविष्टियां मिलीं. चूंकि, अंतिम डिजाइन किसी एक प्रविष्टि पर आधारित नहीं है, अत: पुरस्कार राशि लोगो और नाम के लिए मिली प्रविष्टियों के विजेताओं के बीच बांटने का निर्णय किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें