नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित प्रतिभागियों को प्रत्येक पर्चे में 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
आयोग ने एक पब्लिक नोटिस में कहा है ‘‘यूपीएएस द्वारा 24 अगस्त को आयोजित की जा रही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठ रहे सभी दृष्टिबाधित प्रतिभागियों को प्रथम प्रश्नपत्र और द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए प्रति घंटे 20-20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.’’ इसमें कहा गया है कि इस प्रकार, दृष्टि बाधित श्रेणी के प्रतिभागियों को प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में कुल 40 मिनट और द्वितीय प्रश्नपत्र में भी 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होते हैं. इनमें से प्रत्येक के अंक 200 होते हैं. प्रत्येक पेपर के लिए प्रतिभागियों को दो घंटे का समय दिया जाता है.नोटिस में कहा गया है कि इस संबंध में 19 अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा व्यवस्था दिए जाने के बाद यह घोषणा की गई.
एक अन्य पब्लिक नोटिस में यूपीएससी ने प्रतिभागियों को प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र में पूछे गए अंग्रेजी भाषा के ‘कम्प्रेहेन्सिव स्किल’ संबंधी प्रश्नों का जवाब न देने की सलाह दी है.इसमें कहा गया है ‘‘अंग्रेजी भाषा के ‘कम्प्रेहेन्सिव स्किल’ :दसवीं कक्षा के स्तर के: संबंधी प्रश्न द्वितीय प्रश्नपत्र की पाठ्य पुस्तिकाओं के प्रत्येक सेट में हैं और इनका जवाब न दिया जाए क्योंकि इन सवालों का मूल्यांकन ग्रेड या प्रावीण्य के लिए नहीं किया जाएगा.’’