नागपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का महत्वपूर्ण पार्टी पदों से इस्तीफे देने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर गोवा से कल शाम लौटे गडकरी ने कहा कि जनसंघ के दिनों से लेकर भाजपा तक आडवाणी का काफी बड़ा योगदान रहा है और भाजपा एवं देश दोनों में उनकी भागीदारी आवश्यक है.
गडकरी ने आशा जतायी कि पार्टी नेतृत्व इस संकट को दूर करने में सफल होगा. उन्होंने कहा कि वह कल दिल्ली जा रहे हैं.