नयी दिल्ली: ‘रस आवर’ श्रृंखला, ‘द मिथ’ और ‘द कराटे किड’ जैसे हिट फिल्में कर चुके एक्शन सुपरस्टार जैकी चेन राष्ट्रीय राजधानी में आयेाजित होने जा रहे ‘चीन फिल्म महोत्सव’ के तहत अगले महीने भारत की यात्रा पर आएंगे.
भारत चीन आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिषद और पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना सहित अन्य संयुक्त रुप से चीन फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं जो 18 से 23 जून तक चलेगा.