17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को कमान सौंपे जाने का सिंघल ने किया स्वागत

देहरादून : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने का स्वागत करते हुए विहिप प्रमुख अशोक सिंघल ने कहा कि पार्टी ने यह कदम उठा कर पूरे देश की भावनाओं का सम्मान किया है. सिंघल ने गोवा में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल […]

देहरादून : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने का स्वागत करते हुए विहिप प्रमुख अशोक सिंघल ने कहा कि पार्टी ने यह कदम उठा कर पूरे देश की भावनाओं का सम्मान किया है.

सिंघल ने गोवा में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए पार्टी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी से कहा कि वह मोदी को अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती है.

ऋषिकेश में कल वानप्रस्थ आश्रम में विहिप नेता ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में लोग बड़ी उम्मीदों के साथ मोदी की ओर देख रहे हैं.

संप्रग सरकार पर देश को चलाने में घरेलू मोर्चे और कूटनीतिक मोर्चे पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए सिंघल ने कहा शत्रु देश की सीमाओं पर ताल ठोंक रहे हैं और केंद्र असहाय हो कर देख रहा है. लोग सत्ता की बागडोर किसी दमखम वाले नेता को सौंपने के मूड में हैं.

योग गुरु रामदेव ने भी मोदी को भाजपा के चुनाव प्रचार पैनल का प्रमुख बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने इसे सही दिशा में उठाया गया कदम करार दिया है.

रामदेव ने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है. लेकिन पार्टी को चाहिए कि अब वह मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे क्योंकि वह एकमात्र नेता हैं जो देश को कांग्रेस के भ्रष्ट शासन से मुक्ति दिला सकते हैं.

आडवाणी-मोदी बहस को अधिक महत्व न देते हुए रामदेव ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा इसमें कोई दो मत नहीं हैं कि आडवाणी पार्टी के वरिष्ठतम नेता हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह मोदी को अपना आशीर्वाद जरुर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें