21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, ग्रामीण घायल

जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में बीती रात 20 सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों पर मोर्टार दागे तथा अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की. इसमें एक ग्रामीण घायल हो गया. सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने आज बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने कल रात […]

जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में बीती रात 20 सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों पर मोर्टार दागे तथा अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की. इसमें एक ग्रामीण घायल हो गया.

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने आज बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने कल रात करीब 9:30 बजे जम्मू जिले के अर्निया एवं आरएस पुरा सब-सेक्टर में 15-20 अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे और अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुहंतोड जवाब दिया। दोनों ओर से गोलीबारी होती रही और यह आज सुबह 6:30 बजे तक चली. उन्होंने कहा कि मोर्टार दागे जाने के कारण अतर सिंह नामक एक बुजर्ग ग्रामीण घायल हो गया.

ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तानी रेंजरों ने आरएस पुरा की अग्रिम सीमा चौकियों और कुछ नागरिक क्षेत्रों पर 82 एमएम के मोर्टार भी दागे. आरएस पुरा और अर्निया में पाकिस्तान रेंजर्स ने पूरी रात गोलीबारी की। इस साल संघर्षविराम का यह सबसे बडा उल्लंघन है. सीमा पार से गोलीबारी उस वक्त हो रही है जब आगामी 25 अगस्त को दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता होने वाली है.

पाकिस्तानी सैनिक पिछले 10 दिनों के दौरान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का 11 बार उल्लंघन कर चुके हैं. वहीं, इस वर्ष अगस्त में पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का 12 बार उल्लंघन किया है. पिछले दो दिनों यानी 15 और 16 अगस्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बंदूकें शांत थीं। इससे पहले सीमा पर करीब एक सप्ताह तक भारी गोलीबारी होती रही थी.

पाकिस्तानी सैनिकों ने कल जम्मू एवं पुंछ जिले के अर्निया एवं हमीरपुर सब-सेक्टर में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इससे पहले संघर्षविराम का उल्लंघन 14 अगस्त को हुआ था जब पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शाम साढे पांच बजे से छह बजकर 10 मिनट तक गोलीबारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें