मुंबई : भ्रष्टाचार पर काबू और आरोपियों को शर्मसार करने के लिए महाराष्ट्र भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) की योजना लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्किंग साइट पर एक पेज शुरु करने की है जहां रिश्वत लेते हुए पकडे गए लोगों की तस्वीरें अपलोड की जाएंगी.
पुलिस महानिदेशक (एसीबी) प्रवीण दीक्षित ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने तथा लोगों तथा पहुंच बनाने के लिए, हम एक हफ्ते में फेसबुक के लोकप्रिय प्लेटफार्म के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि अगर फेसबुक पेज शुरु हुआ तो उस पर आरोपियों की तस्वीरें होंगी. इसके साथ ही आरोपी द्वारा ली गयी राशि का ब्यौरा तथा छापे के दौरान संपत्ति की जानकारी भी होगी.
एसीबी ने इस साल अब तक 744 मामलों का खुलासा किया है जो पिछले साल से 114 प्रतिशत ज्यादा है. एसीबी पिछले दो महीनों से पकडे गए लोगों की तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर रही है.
एसीबी ने इस साल 16 अगस्त तक 744 मामलों में 1009 सरकारी कर्मियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है पिछले साल इसी अवधि में 348 मामलों में 452 लोगों को गिरफ्तार किया था.