14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाट्सऐप पर शिकायतें आनी शुरू:दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली:पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए जो वाट्सऐपसेवा शुरू की थी उसमें शिकायतें मिलनी भी शुरू हो गयी है. इसके लिये दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9910641064 जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर पहली शिकायत के रूप में एक वीडियो आया है. वीडियो में […]

नयी दिल्ली:पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए जो वाट्सऐपसेवा शुरू की थी उसमें शिकायतें मिलनी भी शुरू हो गयी है. इसके लिये दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9910641064 जारी किया गया था.

पुलिस ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर पहली शिकायत के रूप में एक वीडियो आया है. वीडियो में हिम्मतगढ़ पुलिस थाना का एएसआई स्तर का एक अधिकारी शिकायतकर्ता से पुलिस सत्यापन के लिये कथित तौर पर रिश्वत लेता हुआ दिख रहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटने के लिए ‘वाट्सऐप’ सेवा शुरू की ताकि पुलिसकर्मी किसी को परेशान करे तो लोग स्वयं स्टिंग करके वीडियो भेजकर शिकायत दर्ज करा सकें.

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 8 अगस्त को सतर्कता शाखा में लिखित रूप में शिकायत दर्ज की. शिकायत में बताया गया है कि हौज काजी थाना, हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी का एएसआई तुकी सिंह शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 400 रूपए ले रहा था.

इसी दौरान शिकायतकर्ता ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया था. सतर्कता शाखा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच होनी बाकी है.अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में भी शिकायत आई है जिसमें शिकायतकर्ता ने हेल्पलाइन पर छह ऑडियो क्लिपिंग भेजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें