अहमदाबाद: कांग्रेस के नेतृत्व में गुजरात में विपक्षी दलों ने रविवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा प्रचार समिति के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति को ‘विभाजनकारी राजनीति’ करार दिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष का पद उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना नरेंद्र मोदी के मामले में बढाया चढाया गया है और फिर भी उन्हें यह पद पाने के लिए अपने मेंटर लालकृष्ण आडवाणी को नजरअंदाज करके विभाजनकारी राजनीति का सहारा लेना पड़ा.
मोदी पर अपने पूर्व मेंटर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी ऐसा ही किया.