नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने अपने विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये स्मार्टफोन और ‘व्हाट्सएप’ का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
दिल्ली पुलिस ने नया हेल्पलाइन नंबर 9910641064 छह अगस्त को शुरू किया है जिसमें किसी पुलिसकर्मी द्वारा परेशान करने या रिश्वत मांगे जाने पर ऑ़डियो या वीडियो बनाकर भेजा जा सकता है और कॉल से भी शिकायत दर्ज करायी सकती है.
भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन के बारे में दिल्ली पुलिस ने सभी मुख्य हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों और एफएम चैनलों में विज्ञापन दिया है.
पुलिस उपायुक्त सतर्कता सिंधु पिल्लै के मुताबिक नयी हेल्पलाइन छह अगस्त को शुरू हुई और हैं अब तक इस मामले में लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है. उन्होंने बताया किलोग एक तरह से स्टिंग आपरेशन करके व्हाइटएप के के माध्यम से इस नंबर पर ऑ़डियो या वीडियो क्लिप भी भेज सकते हैं.
नयी हेल्पलाइन की योजना दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी की है जो पुलिस में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहते है.
दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा सात और 13 तथा भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा और कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप हेल्पलाइन के अलावा वर्तमान हेल्पलाइन भी जारी रहेंगी, हेल्पलाइन नंबर हैं 1064 और 1800111064. जिनकी चार लाइनें है. जिनके लिये सम से सम 20 कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल को नियुक्त किया गया है.