हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में बहुमत हासिल करने की योजना का खुलासा किया उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि मोदी को पूरी तरह से सत्ता दे सकें.कांग्रेस की नकारात्मक भूमिका की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भाजपा राज्यसभा में अपने और अपने सहयोगियों के लिए पूर्ण बहुमत हासिल कर विकास के लिए (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को पूर्ण सत्ता देने के लक्ष्य की ओर बढ रही है.
वेंकैया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय, जो कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समय की जरुरत है, कांग्रेस नकारात्मक भूमिका निभा रही है.उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास में जान फूंकने के लिए मोदी सरकार कुछ कानून, जिनमें से कुछ की पहल पिछली कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने की थी, लाना चाहती है ताकि निवेश का प्रवाह बढे.
उन्होंने कहा कि विडंबना है कि कांग्रेस बिना किसी जायज कारण के देरी करने का तरीका अपना रही है. वे अपने कानूनी प्रस्तावों पर ही एतराज कर रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में चिल्लाती रहती है कि ‘नहीं चलेगा, नहीं चलेगा मोदी’. उन्होंने कहा, ‘‘यदि मोदी की नहीं चलेगी तो किसी चलेगी. क्या विभाजनकारी एवं हारी हुई निराश कांग्रेस एवं उनके साथियों की चलेगी? कांग्रेस संसद में मोदी के लिए बाधा खडी करो मिशन पर चल रही है.’’
वेंकैया ने कहा कि अब भाजपा का लक्ष्य विकास के लिए मोदी को पूर्ण सत्ता प्रदान करना होना चाहिये. इस मिशन की रणनीति है कि अब जिन राज्यों में विधानसभा होने जा रहे हैं वहां भाजपा एवं सहयोगियों दलों को जीत दिलाना ताकि राजग को राज्यसभा में पूर्ण बहुमत हो.