हैदराबाद: आंध्रप्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी को भाजपा की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाकर नई जिम्मेदारी देने से पार्टी को 2014 में विधानसभा और आम चुनाव में जीत मिलेगी.
रेड्डी ने एक बयान में कहा है कि भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिये गए इस फैसले का स्वागत करती है. भाजपा का मानना है कि पार्टी आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव और आगामी आम चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल करेगी.
बहरहाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी को नया दायित्व सौंपे जाने की खुशी में राज्यभर में पटाखे फोड़े और जश्न मनाया.