7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक आज

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में कांग्रेस नेताओं की मौत की पृष्ठभूमि में नक्सली समस्या से निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को यहां सर्वदलीय बैठक बुलायी है. गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे भी बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में वामपंथी उग्रवाद द्वारा पेश की गयी […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में कांग्रेस नेताओं की मौत की पृष्ठभूमि में नक्सली समस्या से निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को यहां सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे भी बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में वामपंथी उग्रवाद द्वारा पेश की गयी चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति पर आम सहमति बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है.

प्रधानमंत्री निवास पर पिछले हफ्ते संप्रग समन्वय समिति की हुयी बैठक में इस आशय का फैसला किया गया था. उस बैठक मे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला और आईयूएमएल प्रमुख ई अहमद भी शामिल हुए थे.

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा था कि सरकार की दो आयामी माओवाद विरोधी रणनीति को मजबूत बनाए जाने की जरुरत है.

नक्सलियों ने 25 मई को बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश, वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें