नयी दिल्ली:इराक में बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी शिखरवार्ता को लेकर आशान्वित हैं, जिसमें इस बात पर चर्चा की जायेगी कि भारत और अमेरिका दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साङोदारी कैसे बना सकते हैं. मोदी ने भारत यात्र पर आये अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल से यह बात कही. हेगल ने यहां मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान प्रधानमंत्री को इराक में हालात से निपटने के लिए अमेरिका के कदमों के बारे में ओबामा द्वारा की गयी घोषणाओं की जानकारी दी गयी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने इराक में बिगड़ते हालात पर और इससे क्षेत्र में पड़नेवाले प्रभाव पर चिंता जतायी.