-स्पाट फिक्सिंग मामला-
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में कथित हवाला लेन देन की जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा है. इसमें अंडरवल्र्ड डान दाउद इब्राहिम द्वारा कथित हवाला लेन देन भी शामिल है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय को इस प्रकरण में गिरफ्तार लगभग 27 लोगों के अलावा दाउद और छोटा शकील की जानकारी भी मुहैया कराई गई है.
अधिकारी ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र के संदर्भ में कहा, ‘‘हमने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में कराची और दुबई जैसे शहरों में भी इस मामले के संबंध में हवाला लेन देन हुआ है. इस नजरिये से जांच करने में उन्हें (प्रवर्तन निदेशालय) विशेषज्ञता हासिल है.’’
उन्होंने कहा कि इस मामले में पैसे के स्नेत का पता चलना काफी अहम है. अधिकारी ने कहा कि वे रमेश व्यास से पूछताछ कर रहे हैं जिसे सट्टेबाजी के मामले में हाल में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां की अदालत ने दिल्ली पुलिस को 18 जून तक व्यास से पूछताछ की इजाजत दी है. उन्होंने कहा, ‘‘वह उन सट्टेबाजों के संपर्क में था जिन्हें हमने गिरफ्तार किया है. वह रैकेट में शामिल मुख्य लोगों में से एक है. उसका अंडरवल्र्ड के साथ सीधा संपर्क है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह देश में और देश के बाहर लोगों के संपर्क में था.’’