नयी दिल्लीः नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंचा भारतीय बीएसएफ जवान को आज पाकिस्तान भारत को सौंपेगा. पाक सैनिकों ने उसके सुरक्षित होने और पाकिस्तान में होने की बात मान ली है. भारत और पाकिस्तान रेंजरों के साथ हुई कई दौर की बैठकों में पाकिस्तान पर दबाव बनाया गया कि वह भारतीय सैनिक को वापस करें.
बैठक में पाकिस्तान राजदूत को भी बुलाया गया. भारी दबाव के बाद पाकिस्तान भारतीय सैनिक को वापस भेजने के लिए राजी हो गया. संभावना है कि आज भारतीय सैनिक को वापस भेजा जायेगा.भारतीय सैनिक सत्यशील उस वक्त नदी में बह गया जब अपने साथियों के साथ गश्ती कर रहा था. अचानक मोटरबोट में कुछ खराबी आ गयी और तीनों नदी में गिर गये. उसके तीनों साथी तैरकर बाहर निकल गये लेकिन सत्यशील तेज धारा में बहकर पाकिस्तान चला गया. सत्यशील उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसका परिवार उसकी कुशल वापसी के लिए कामना कर रहा है.