नयी दिल्ली:मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल को बर्खास्त करने के मामले पर केंद्रीय मंत्री एम वैंकया नायडू का कहना है कि बेनीवाल पर गंभीर आरोप हैं.मिजोरम की राज्यपाल डा. कमला बेनीवाल को बुधवार रात को कार्यकाल खत्म होने से दो महीन पहले ही बर्खास्त कर लिया गया है.
सरकार ने बेनीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यपाल के पद पर रहते हुये अपने पद का दुरुपयोग किया. उन्होंने 53 बार अपने घर राजस्थान जाने के लिये सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया.
*इस मामले पर क्या है कांग्रेस का कहना
कांग्रेस सरकार के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बता रही है. कांग्रेस का आरोप है सरकार का यह फैसला बदले की कार्रवाई है. कांग्रेस ने इस पर ऐतराज जताते हुये कहा कि यदि बर्खास्त करना ही तो था तो पहले उनका तबादला क्यों किया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले बेनीवाल गुजरात की राज्यपाल रह चुकी है. और मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुये कई मामलों में उनके मोदी से मतभेद भी रहे चुके हैं. एक महीने पहले ही उनका तबादला मिजोरम कर दिया गया था.