नयी दिल्लीः दिल्ली हवाईअड्डा परिचालक डीएआइएल (डायल) ने एक नयी उड़ान प्रबंधन प्रणाली शुरू की है जिससे उत्सजर्न में कमी आयेगी और विमानन कंपनियों के ईंधन में बचत के साथ साथ उनका प्रदर्शन सुधरेगा.
‘दिल्ली एयरपोर्ट-कोलोबोरेटिव डिसिजन मेकिंग’ (डीए-सीडीएम) नामक इस प्रणाली को एयर ट्रैफिक कंट्रोल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और आइजीआइ हवाईअड्डे से परिचालित होनेवाली विमान कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. डायल के मुख्य परिचालन अधिकारी मार्सल हंगरब्यूहलर ने कहा कि इस प्रणाली को पांच जून को लागू किया गया. यह एटीसी, एयरलाइंस जैसे सभी अंशधारकों को आम सूचनायें प्रदान करेगा और उन्हें विमान के उड़ान भरने का ठीक ठीक समय निर्धारित करने में मदद करेगा. इसके कारण टैक्सी-वे पर उड़ान के इंतजार में खड़े विमानों की लंबी कतार खत्म हो सकेगी.