नयी दिल्ली: आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडियों को बधाई दी.
सभापति हामिद अंसारी ने बैठक शुरु होने पर कहा कि ग्लासगो में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों ने 15 स्वर्ण पदक, 30 रजत पदक और 19 कांस्य पदक जीते हैं. उन्होंने कहा कि कल संपन्न इन खेलों में भारतीय दल की उपलब्धियों ने देश को गौरवान्वित किया है और इसके लिए उन्हें पूरा सदन बधाई देता है.
सदन के सदस्यों ने भी मेजें थपथपा कर भारतीय खिलाडियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी.
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कल संपन्न 20वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत 64 पदक लेकर पांचवें स्थान पर रहा.