श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसने की कोशिश की कोशिश कर रहे दो उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. वे नियंत्रण रेखा के करीब कैरन सेक्टर में पीओके में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों और और उग्रवादियों के बीच रात भर मुठभेड़ चली.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना को उग्रवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने कुपवाडा जिले के कैरन सेक्टर में कल एक अभियान चलाया और दो उग्रवादियों को मार गिराया.
उन्होंने कहा कि उग्रवादी घाटी से पीओके में घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा कि मृतक उग्रवादियों की पहचान फौरन नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि मुठभेड की जगह से दो हथियार बरामद किए गए हैं.उन्होंने कहा कि पिछली रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था.