नयी दिल्ली: आज लोकसभा में प्रश्नकाल के शुरू होने के कुछ देर के बाद ही शिवसेना सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. शिवसेना सदस्यों ने कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों पर कथित पुलिस कार्रवाई के मुद्दे पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण प्रश्नकाल के शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही लोकसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही बंद करनी पडी.
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सीतापुर में हेलीकाप्टर दुर्घटना की जानकारी दी. सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर इस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु करने को कहा, वैसे ही शिवसेना सदस्य कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों के खिलाफ कथित पुलिस कार्रवाई का विषय उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के करीब आ गए.
शिवसेना सदस्यों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर कर्नाटक में मराठी भाषी लोगों पर पुलिस कार्रवाई का जिक्र किया गया था.शिवसेना सदस्य लगातार कर्नाटक सरकार हाय हाय, कर्नाटक पुलिस हाय हाय के नारे लगा रहे थे और कथित पुलिस कार्रवाई से संबंधित चित्र भी दिखा रहे थे.
इस बीच, कर्नाटक के भाजपा सदस्यों को भी अगली कतार के पास आकर कुछ कहते देखा गया हालांकि शोर शराबे में उनकी आवाज स्पष्ट रूप से नहीं सुनी जा सकी.
अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया. हालांकि सदस्यों का शोर शराब जारी रहा.इस बीच कांग्रेस के कुछ सदस्य भी कुछ कहने का प्रयास करते देखे गए.
अध्यक्ष ने शोर शराबे के बीच एक प्रश्न भी लिया. लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरु होने के 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.