चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री अजय यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जोरदार आलोचना की. इधर अजय यादव के इस्तीफा के बाद हरियाणा कांग्रेस में उथलपुथल शुरू हो गयी है. उन्होंने अपना इस्तीफा हुड्डा को भेज दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के विरुद्ध असंतोष बढ़ गया.
* कुछ दिनों से थे नाराज
रेवाडी से छह बार विधायक रहे 55 वर्षीय यादव कुछ दिन पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. उन्होंने विकास एवं भर्ती के मामलों में सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया और विभिन्न आयोगों एवं संवैधानिक निकायों में विवादास्पद नियुक्ति तथा नौकरशाही का बोलबाला होने की बात कही. हालांकि यादव ने बताया कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे एवं सोनिया गांधी उनकी नेता हैं.
* हुड्डा नहीं हटे तो मामला और भी मंत्री देंगे इस्तीफा
इस हमले में कांग्रेस के नेता बिरेंद्र सिंह ने अजय यादव का साथ दिया है. हुड्डा के चर्चित विरोधी रहे बिरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि हुड्डा को नहीं हटाया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है तथा अन्य मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं बिजली मंत्री था लेकिन मैंने खुद को अधिकारविहीन महसूस किया. निर्णय मेरे मातहत अधिकारियों द्वारा लिए जाते थे और कई बार बिना मेरे संज्ञान के ऐसा हुआ. इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची.