नयी दिल्लीः आज भाजपा के एक सांसद ने अपनी ही पार्टी के घोषणाओं के विपरीत बयान दिया है. भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि विदेशों से काला धन कभी वापस नहीं आ सकता है. दूबे का यह बयान अपनी ही सरकार के विरोध में दिया गया बयान है.
एक ओर जहां नयी सरकार काले धन को विदेश से लाने के लिए प्रयासरत होने का दावा कर रही है, उसके लिए वह एसआईटी भी गठित कर चुका है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के सांसद का ही यह कहना कि कालाधन कभी वापस नहीं आ सकता सरकार के लिए मुश्कलें खड़ी कर सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के दौरान से ही कहते रहे हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने के लिए कानून बनाया जाएगा.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसी वर्ष मई में सत्ता संभालने के दूसरे दिन ही कहा कि कालाधन पर एसआईटी का गठन करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है. और इसपर अम्ल करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम भी गठित कर दी.
ऐसे में निशिकांत दूबे के इस बयान के बाद विपक्ष सरकार को घेर सकती है.