मुंबई: कांग्रेस नेता नाराणय राणे इन दिनों नाराज चल रहे हैं. उद्योग मंत्री के पद से उनके इस्तीफे से उपजे गतिरोध के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने और मामले का समाधान करने का अनुरोध किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात से इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में राणे ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि अगले एक दो दिन में चव्हाण सोनिया गांधी से मिलने का समय लेंगे और चव्हाण के साथ वह और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, गांधी से मुलाकात कर उनके साथ मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि राज्य कांग्रेस नेतृत्व के साथ दो घंटे की बातचीत से वह संतुष्ट नहीं हैं. राणे ने कहा कि चव्हाण मुझ पर इस्तीफा वापस लेने और सरकार एवं पार्टी में काम करने का दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरी सेवाओं की जरुरत है. लेकिन मैंने उनसे कहा है कि पहले मेरे इस्तीफे में उठाये गये मुद्दों का पहले समाधान किया जाए.