मुंबईः आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास अब फिल्मों में इंट्री की तैयारी कर रहे हैं. अमेठी में मिली करारी हार के बाद कुमार विश्वास ने राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली है. हार के बाद एकांतवास में रहे कुमार विश्वास एक्टिव पॉलिटिक्स से अलग हटकर अपने पुराने सपने को पूरा करने में लगे हैं. फिल्मों के लिए गाने लिखने का सपना बहुत पुराना है. अब उनका यही सपना पूरा होने जा रहा है. कुमार विश्वास महिला सशक्तीकरण और सामाजिक मुद्दों पर बन रही फिल्म भैरवी के लिए गाने लिखें है जिसे आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है.
कुमार विश्वास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि आशा भोसले मेरे गाने को आवाज दे रही है. आशा भोसले लगभग आठ सालों के बाद किसी हिन्दी गाने को अपनी आवाज दे रहीं है. कुमार बहुत पहले से कविता लिखते आये है उनके कार्यक्रम युवाओं को बेहद पसंद आते हैं. कुमार का सपना था कि वह हिंदी फिल्मों के लिए गाने लिखें