लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद निर्मम हत्या के मामले में आज यूपी सरकार ने मुआवजे का एलान किया.
अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मृतका के दोनों बच्चों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मोहनलालगंज के बलसिंह खेडा गांव की घटना को लेकर पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रति राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है. अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि इस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए और दोषियों को कडी से कडी सजा दिलायी जाए.
विज्ञप्ति के मुताबिक अखिलेश ने मृतका के बच्चों के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. साथ ही कहा कि दोनों बच्चों की शिक्षा पर आने वाला खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.