बेंगलूर: बेंगलूर के विबग्योर हाई स्कूल में कथित तौर पर बलात्कार का शिकार हुई छह वर्षीय बच्ची के लिए न्याय और दोषी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए सैंकडों प्रदर्शनकारियों ने आज इस स्कूल से पुलिस चौकी तक मौन मार्च निकाला.
अपनी कथित निष्क्रियता के चलते विबग्योर हाई स्कूल लोगों के गुस्से का सामना कर रहा है. इस मार्च में इस स्कूल में पढने वाले बच्चों के माता-पिता के अलावा बडी संख्या में लोग शामिल हुए और यह मार्च एचएएल पुलिस चौकी पर समाप्त हुआ.
प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस उपायुक्त की उपस्थिति की मांग किए जाने पर राघवेंद्र अरुदकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘हम इस घटना से बेहद व्यथित हैं. पुलिस पर विश्वास रखें.’’ अरुदकर ने कहा कि जिस दिन पुलिस को बच्ची के माता-पिता से शिकायत मिली, उसी दिन से अधिकारी दिन-रात इस मामले पर काम कर रहे हैं. ‘‘इस घटना में एक नाबालिग लडकी शामिल है. उसकी कम उम्र को ध्यान में रखते हुए हमें इस मामले में सावधानी भरा और संवेदनशील रुख अपनाना है.’’