नयी दिल्लीः दिल्ली में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अब सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली भाजपा के विधायक रामवीर सिंह विधूड़ीने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी( आप) के सात विधायक मिलने आये थे. विधूड़ी ने दावा किया है कि पार्टी आलाकमान इजाजत दे, तो हम 24 घंटे में सरकार बना सकते हैं.
Advertisement
भाजपा विधायक का दावा, आलाकमान इजाजत दे, तो 24 घंटे में सरकार गठन
नयी दिल्लीः दिल्ली में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अब सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली भाजपा के विधायक रामवीर सिंह विधूड़ीने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी( आप) के सात विधायक मिलने आये थे. विधूड़ी ने दावा किया है कि पार्टी आलाकमान […]
उन्होंने हमारे साथ मिलकर सरकार बनाने की सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 18 विधायक टूटने को तैयार है. भाजपा नेताओं ने दावा कि आप पार्टी के कई विधायक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की रणनीति से नाराज है.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है. आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा किया कि भाजपा लगातार हमारे विधायकों को पद और पैसे का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा किसी भी तरह जोड़ तोड़ की राजनीति करके सरकार बनाना चाहती है लेकिन हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. जब भाजपा यह समझ रही है कि हमारे विधायक टूटने वाले नहीं हैं तो उन्हें धमकी भी दी जा रही है.
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. केजरीवाल सोमवार सुबह 10 बजे उपराज्यपाल से मिलेंगे. केजरीवाल ने पहले भी राज्यपाल से मुलाकात करके विधानसभा भंग करने की मांग की थी और दिल्ली में दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement