जम्मू,अमरनाथ गुफा के लिए एक और जत्था रवाना हुआ.पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज कडी़ सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों का 22वांजत्था रवाना हुआ.पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस जत्थे में कुल1,765 श्रद्धालु हैं. जिनमें 1,244 पुरुष, 409 महिलाएंऔर 20 बच्चे शामिल हैं. जत्था सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 62 वाहनों के काफिलेमें रवाना हुआ.
उन्होंने बताया कि जत्था जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कुड को पहले ही पार कर चुका है और शाम तक यह बाल्टाल एवंपहलगाम आधार शिविरों में पहुंच जाएगा.आज के जत्थे के साथ ही अब तक कुल 41 हजार 23 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं.